News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने कालिंदी अस्पताल के चेयरमैन और अन्य पर किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

विकासनगर-अपर निदेशक स्वास्थय प्रधीकरण अतुल जोशी की तहरीर पर कोतवाली विकास नगर में कालिंदी अस्पताल के चेयरमैन व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।

आपको बता दें कि 24 मार्च 2023 को अपर निदेशक स्वास्थ्य प्राधिकरण अतुल जोशी ने कोतवाली विकास नगर में एक तहरीर दी जिसमें बताया गया कि कालिन्दी हास्पिटल एण्ड डंस्टीटयूट विकासनगर के चैयरमेन/सी0ई0ओ0 सतीश कुमार जैन तथा अन्य व्यक्तियो के द्वारा कालिन्दी अस्पताल मे आयुष्मान योजना के मरीजो के बजाय अन्य व्यक्तियो का उपचार कर आयुष्मान योजना के मरीजो के जीवन की सुरक्षा से खिलवाड करना व फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधडी से क्लैम लेकर राज्य स्वास्थय प्रधीकरण चिकित्सालय एंव स्वास्थय विभाग उत्तराखण्ड साशन को आर्थिक छती पंहुचाई गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित धाराओं 409/420/467/468/471भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, और अभियोग पंजीकृत कर विकास नगर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है ।

error: Content is protected !!