केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (30 मार्च) को हरिद्वार में पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे. अमित शाह और बाबा रामदेव ने इस अवसर पर हवन भी किया.
गृह मंत्री का स्वागत करते हुए बाबा रामदेव ने ट्वीट किया, “भारत माता के लाडले लौहपुरुष, प्रखर राष्ट्रभक्त, गृहमंत्री अमित शाह की पावन उपस्थिति में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह व संन्यास दीक्षा महोत्सव होगा.” उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के हरिद्वार दौरे पर हैं. आज सबसे पहले उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. जहां गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय ने अमित शाह को विद्या मार्तंड की मानद उपाधि से नवाजा. इसके बाद अमित शाह ने दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल समेत डिग्रियां प्रदान किए.
वहीं, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के विकास के लिए 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केंद्र, 95 जन औषधि केंद्र और बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपैक्स) में पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकरण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने 17 महीने के अंदर राज्य के सभी 670 PACs का कंप्यूटराइजेशन पूरा कर लिया है.