विकासनगर-पुलिस ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाने वाली दुर्लभ वन संपदा काजल की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी में एक तस्कर को 102 नग लकड़ी पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशा तस्करी एवं शराब तस्करी हेतु चेकिंग हेतु कहां गया था जिस क्रम में डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गोसाई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा नौरो पुल यमुनोत्री रोड से दौराने चैकिंग एक अभियुक्त सत्येंद्र राणा पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी वसंतनगर पो0ओ0मोलटाडी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष को प्रतिबंधित काजल केशु की लकड़ी के 102 नग के साथ मय पिकअप गाड़ी UK04CA 4272 के गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर,का0173 तेजपाल, का0 मनवीर भंडारी,वन दरोगा देवेंद्र कुमार मिश्रा शामिल रहे।