News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने फरार चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार

सहसपुर-पुलिस टीम ने करीब पिछले 6 महिने से फरार चल रहे अभियुक्त को पकड़ने में सफलता पाई और अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

सहसपुर थाना की धर्मावाला पुलिस ने पैसों के लेनदेन के मामले में करीब 6 महिने से फरार चल रहे अभियुक्त राशिद पुत्र अख्तर अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर को गिरफ्तार किया है। धर्मावला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त वर्ष 2017 में लेनदेन के मामले में मुकदमा संख्या 211/17 धारा 138 एन आई एक्ट में 6 माह से फरार चल रहा था।आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से दबिश दी जा रही थी। जिसको पकड़ने में पुलिस टीम ने दिनांक 3 अप्रैल 2023 को सफलता प्राप्त की और अभियुक्त को स समय माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाला, कॉन्स्टेबल मंदीप और कॉन्स्टेबल तेजवीर शामिल रहे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!