पोंटा साहिब में वन विभाग की टीम के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ओ को जब्त कर वसूला गया 56580 रुपए का जुर्माना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने यमुना वैली रामपुर घाट में अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों का चालान कर ₹56580 का जुर्माना वसूला गया। डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई की रामपुर वैली यमुना नदी में अवैध खनन किया जा रहा है सूचना पर तुरंत वन विभाग की टीम अनुभव सिंह फॉरेस्ट गार्ड और कीर्तन सिंह फॉरेस्ट वर्कर तुरंत मौके पर पहुंचे और यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे हैं तीन ट्रैक्टर ट्रॉली ओ पर कार्यवाही करते हुए 56580 रुपए की रकम जुर्माने के रूप में वसूली गई और अवैध खनन के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी।