देहरादून: थाना कैंट पुलिस ने शातिर पति-पत्नी को चोरी के लाखों रुपए के आभूषण और नकदी के साथ कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पति के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमें मुजफ्फरनगर में दर्ज हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है. एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की.
15 मार्च 2023 को नीरज जैन निवासी आदर्श आकाशदीप कॉलोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी की 3 मार्च को अपने बेटे के घर बैंगलुरु गए थे. 14 मार्च की शाम जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर की खिड़की खुली हुयी थी. अज्ञात चोरों ने खिड़की के रास्ते उनके घर में घुसकर आलमारी और लॉकर से सोने और डायमंड के जेवरात सहित लगभग एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिये गये थे.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने करीब 350 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. सीसीटीवी फुटेजों को चेक करने पर पुलिस टीम को घटना स्थल पर एक संदिग्ध स्कूटी दिखाई दी. जिसके सामने का नंबर गायब था. पीछे की नम्बर प्लेट आधी मुड़ी हुई थी. केवल 2162 नंबर ही दिखाई दे रहा था. साथ ही जानकारी मिली आरोपी मुजफ्फरनगर निवासी है. जिसके बाद टीम को मुजफ्फरनगर भेजा गया. वहां जाकर जानकारी की गई तो स्कूटी प्रदीप कोहली नाम के व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत मिली, जो एक अपराधी है. टीम ने प्रदीप कोहली और उसकी पत्नी पूनम को मुखबिर की सूचना पर कच्ची सड़क मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से घटना में चोरी किया गया माल बरामद किया गया. पुलिस को घर की तलाशी लेने पर आरोपियों द्वारा घटना में चुराई हुई नकदी भी बरामद हुई.एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया आरोपी दिन में रेकी का काम करता था. आरोपी दंपत्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए इकट्ठा कर रहे थे. आरोपी पति प्रदीप कोहली के खिलाफ मुजफ्फरनगर में 13 मुकदमे चोरी के दर्ज हैं.