विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढकरानी गांव में दो युवकों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दूसरे युवक ने एक युवक को मौत के घाट उतार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकरानी गांव में आमिर पुत्र शराफत देर शाम लगभग 10:00 बजे के करीब यमुना नदी में किसी खेत के काम से जा रहा था तभी घात लगाए बैठे फैजान पुत्र भूरे ने आमिर को पीछे से जकड़ लिया और उठाकर पत्थर पर दे मारा जिसमें आमिर की मौके पर ही मृत्यु हो गई हत्या करने के बाद फैजान वहां से भाग निकला परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने आमिर को लेमन अस्पताल हरबर्टपुर भर्ती की आज जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर ने बताया की उक्त प्रकरण में अभियुक्त फैजान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई।
सूत्रों की अगर मानें तो आमिर पुत्र शराफत अपने पिकअप वाहन के जरिए रेत बजरी का काम करता है गुरुवार की रात्रि भी आमिर अपने पिकअप वाहन को यमुना नदी में भरने के लिए ले जा रहा था जहां फैजान पुत्र भूरा जो यमुना नदी में जाने वाले प्रत्येक वाहन से अवैध रूप से वसूली करता है इसी वसूली की रकम को लेकर आमिर और फैजान में कहासुनी हो गई और फैजान ने तैश में आकर आमिर की हत्या कर डाली ग्रामीणों का आरोप है कि फैजान और उसका परिवार गांव में बदमाश किस्म के लोग हैं जो आए दिन लोगों से झगड़े करते रहते हैं और लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने और अवैध वसूली का काम भी करते हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जब पछवा दून क्षेत्र में खनन पूर्ण रूप से बंद है तो यमुना नदी में अवैध खनन किसकी सह और मिलीभगत से चल रहा है और दूसरा सवाल यह उठता है कि आरोपी फैजान किसके लिए यमुना नदी से जाने वाले प्रत्येक वाहनों से अवैध वसूली का काम कर रहा था और प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई। खैर मामला चाहे जो भी हो एक परिवार ने अपना इकलौता बेटा खो दिया है जिसकी जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए।