News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस से भिड़ने वाले नशे में धुत चार हुड़दंगियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहसपुर: पुलिस के साथ बदसलूकी व बदतमीजी करने वाले कार सवार चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

धर्मा वाला पुलिस चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि दर्रारीट चेक पोस्ट पर कार संख्या HR 33G7184 वहां से जाने की जिद करने लगे जब वहां पर तैनात पुलिस स्टाफ के द्वारा रोका गया और काफी समझाने का प्रयास किया गया कि यह रास्ता फिलहाल स्वागत गेट बनने की वजह से डीएम के आदेश अनुसार बंद किया हुआ है लेकिन चारों युवक नशे में धुत होने के कारण पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, गाली गलौज और बदसलूकी करने लगे और पुलिस कर्मियों को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर धमकाने लगे और जिद पर अड़ गए।

भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी के द्वारा बताया गया कि इसके बाद पुलिस ने चारों हुड़दंगियो का मेडिकल कराया जिसमें चारों कुलदीप पुत्र रोशन लाल निवासी डिडवाड़ा जिंद हरियाणा उम्र 35 वर्ष,सोनू पुत्र रोशन लाल उम्र 40 वर्ष निवासी डिडवाड़ा जिंद हरियाणा ,आदेश पुत्र दिसंबर उम्र 31 वर्ष निवासी बबली पानीपत हरियाणा,जितेंद्र सन ऑफ मेलाराम उम्र 40 वर्ष निवासी बबली पानीपत हरियाणा के नशे में होने की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव ,,185 एमबी एक्ट कार्यवाही करते हुए एवं चारों व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में कार्रवाई की एवं वाहन को सीज कर चारों को हिरासत में लिया और सासमय माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत, मनोज भारती शामिल रहे।

error: Content is protected !!