देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में पत्रकारों के लिए अलग से कोविड टीकाकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिला सूचना अधिकारियों को इस संबंध में जिलाधिकारियों से समन्वय करने को कहा गया है। साथ ही कोरोना से संक्रमित पत्रकारों की हरसंभव सहायता की जाएगी।
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड पर जन जागरूकता के मद्देनजर पत्रकार लगातार फील्ड में कार्यरत हैं। ऐसे में वे संक्रमण का शिकार भी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की ओर से पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश हैं।
उन्होंने विभाग को संक्रमित होने वाले पत्रकारों की सहायता करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।
महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में जनता तक सही व समय पर सूचनाएं पहुंचना जरूरी है। विभाग को इसमें अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। इंटरनेट मीडिया या अन्य माध्यमों में भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों, इसकी नियमित निगरानी होनी चाहिए। जन जागरूकता में मीडिया की अहम भूमिका है। इसके लिए मीडिया से नियमित संपर्क किया जाना चाहिए। सभी जिला सूचना अधिकारियों को सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाने और पत्रकारों से समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर निदेशक डा अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक केएस चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि विजारनियां व सभी जिला सूचना अधिकारी मौजूद थे।