News India24 uk

No.1 News Portal of India

राज्य में गरीब परिवार कार्ड धारकों को मिलेगा मई और जून के माह में पांच किलो राशन

देहरादून। कोरोना संकटकाल में परेशानहाल गरीब परिवारों को अब ज्यादा खाद्यान्न दिया जाएगा। प्रदेश के 13.84 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाइ-3) के तीसरे फेज में मई और जून महीनों में प्रति यूनिट पांच-पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल शामिल है।

उत्तराखंड सरकार को केंद्र सरकार से दो महीने के लिए उक्त योजना के तहत खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसएस) के तहत प्राथमिक और अंत्योदय परिवारों को चालू महीने से यह खाद्यान्न वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। जून माह में भी उक्त योजना के तहत खाद्यान्न वितरण जारी रहेगा।

खाद्य आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि एनएफएसएस के राशनकार्डधारकों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत नियमित खाद्यान्न दिया जा रहा है।

राज्य खाद्य योजना के तहत भी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में निवास कर रहे अन्य राज्यों के प्रवासी भी वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न ले सकते हैं। इसीतरह अन्य राज्यों में निवासरत प्रवासी उत्तराखंडी भी वहां यह लाभ ले सकते हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: