विकासनगर- पुलिस ने बरोटीवाला में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को 24 घंटे के भीतर चोरी किए गए सामान के साथ किया गिरफ्तार।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि अमीरु रहमान पुत्र वाश्लु निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून ने 14 अप्रैल को कोतवाली में आकर तहरीर दी कि इस्तखार पुत्र हमीद निवासी बरोटिवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 25 वर्ष,शोकिन पुत्र इस्लाम उर्फ शम्भु निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष और शुभम पुत्र सुरेष निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष के द्वारा खुद के बटोलीवाला अम्बाडी रोड पर निर्माणाधीम मकान से हेम्बर मशीन पानी की मोटर डायवेटर 03 फेस गीजर का सामान व 03 कनशिल्ड 15 एस.एस चोरी कर ली गई है जिस सम्बन्ध मे पुलिस ने कोतवाली विकासनगर मे तत्काल धारा 379 भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
साथ ही कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर तीनों शातिर चोरों को 15 अप्रैल को चोरी किए गए सामान सहित जमनीपुर तप्पड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम में SHO श्री शंकर सिह बिष्ट कोतवाली विकासनगर ,व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी कोतवाली विकासनगर,उ0नि0 चन्द्र शेखर नोटियाल थाना विकासनगर,हे0का0 नरेन्द्र सिह ,कानि0 विकास त्यागी शामिल रहे।कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में अपराधिक घटना करने वालों और क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।