विकासनगर-अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिलने पर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा संबंधित पुलिस चौकी प्रभारियों को अवैध खनन और ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देशों के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा 14 अप्रैल की रात्रि यमुना नदी पुल नंबर 1 के पास अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ओं की घेराबंदी की गई जिसमें सात ट्रैक्टर ट्रॉली जिनकी वाहन संख्या UK16CA -1944,UK16CA -2412,UK07 CB-6832, UK16CA -2230, UK16CA -2149,UK16CA -2506, UK07CB -7005 को पकड़ लिया गया बाकी कुछ ट्रैक्टर ट्रॉली यमुनापार हिमाचल की सीमा में भाग गए। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के द्वारा कहा गया कि लगातार अवैध खनन और ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।