News India24 uk

No.1 News Portal of India

मकान में लगी आग मकान हो गया जलकर खाक, 1 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

राजधानी देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जस्सोवाला में देर रात्रि 2 बजे एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई सेलाकुई फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी। फायर कर्मियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया था ।

शहीद पुत्र हनीफ ने बताया कि उनके मकान में आग लगने से लगभग दो से ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है घर में रखा सारा जरूरत सामान आग में जलकर खाक हो गया। वही पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है। सेलाकुई अग्निशमन प्रभारी रमेश चंद्र गौतम ने कहा मकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी , जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया इससे पहले कि आग आसपास के मकानों को अपना निवाला बनाती और पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं ।

error: Content is protected !!