सहसपुर- पछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार अपने पैर पसारते जा रहा है प्रशासन की लगातार नशे की रोकथाम के लिए कार्यवाही चलती रहती है। सभावाला पुलिस टीम ने 120 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर किया मुकदमा पंजीकृत।
सभावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सैनी के द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार थाना चौकियों में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है।सभावाला चौकी में गठित पुलिस टीम के द्वारा नशा बिक्री एवं तस्करी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया सभावाला पुल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता नजर आया पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई जिसमें संदिग्ध ने अपना नाम अकलीम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम ढाकी, थाना सहसपुर देहरादून, उम्र -40 वर्ष पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 120 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
चौकी प्रभारी रजनी सैनी ने बताया कि अभियुक्त अकलीम पूर्व में भी कई बार नशा तस्करी में जेल की हवा खा चुका है अभियुक्त के विरुद्ध सहसपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में पहले भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त से बरामद चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में उ०नि० रजनीश सैनी, चौकी प्रभारी सभावाला सहसपुर, काo 766 संदीप कुमार,काo 41 संदीप कुमार शामिल रहे।