प्रदूषण विभाग,खनन विभाग,भूतत्व विभाग,अग्निशमन विभाग, तहसील प्रशासन सब के सब मौन।।
विकासनगर-तहसील विकासनगर अंतर्गत बिना प्रदूषण की अनुमति और सभी मानकों को ताक पर रखकर हॉट मिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा है जिससे आसपास के वातावरण को दूषित कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम उक्त प्लांट से हो रहा है।
आपको बता दें कि सभावाला शेखोवाला में आसन नदी की ओर एक आयुष्मान नाम से हॉट मिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्लांट संचालक सभी मानकों को दरकिनार करते हुए वातावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है उक्त हॉट मिक्स प्लांट की ना तो चारदीवारी है और ना ही उक्त प्लाट पर किसी प्रकार का सीसीटीवी कैमरा है। आस पास ग्रामीणों की खेती की जमीन है जहां लोग अपनी फसल की बुवाई और कटाई करते हैं पास ही आसन नदी भी है। उक्त हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज को जमीन में ही छोड़ दिया जा रहा है जिससे भूमि में जहरीले तत्व का मिश्रण हो रहा है इससे सीधे-सीधे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और उक्त हॉट मिक्स प्लांट से निकलने वाले धुएं से पूरा वातावरण दूषित हो रहा है जिसके आने वाले समय में ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परिणाम भुगतने पड सकते हैं जैसे सांस और फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित होना।
उक्त हॉट मिक्स प्लांट पर खनिज सामग्री भी भारी मात्रा में इकट्ठा की गई है। प्लांट संचालक से पूछने पर प्लांट संचालक के द्वारा बताया गया कि खनन विभाग से खनन भंडारण की अनुमति ली गई है। उक्त हॉट मिक्स प्लांट पर ना तो किसी प्रकार का कोई फायर उपकरण लगा हुआ पाया गया।
अब यहां सवाल यह उठता है कि जब उक्त हॉट मिक्स प्लांट पर किसी तरह के मानक नहीं पूरे हैं तो खनन विभाग ने किस नियम के तहत खनन भंडारण की अनुमति दी हुई है और सूत्रों की अगर मानें तो इस हॉट मिक्स प्लांट पर ना तो प्रदूषण विभाग की अनुमति है और ना ही अन्य किसी संबंधित विभाग से प्लांट संचालक ने किसी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया हुआ है फिर भी संबंधित विभागों ने अपनी मौन सहमति प्रदान की हुई है।
बताया जाता है कि प्लांट संचालक की शासन प्रशासन में अच्छी पैठ है जिसका फायदा उठाकर प्लांट संचालक सभी मानकों को ताक पर रखकर प्लांट का संचालन कर रहा है। आखिर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किस तरह से सरकार द्वारा उनको दी हुई जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।