News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल चेकअप ले जाने के दौरान हुई हत्या

जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारी गई है। दोनों पर हमला तब हुआ जब पुलिस उनको कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी।रास्ते में आराम से मीडिया से बातचीत के दौरान तीन युवकों ने कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद तड़ातड़ गोलियों की बरसात कर दी। फायरिंग के बाद दोनों भाई वहीं ढेर हो गए। तीनों हमलावरों ने 14 राउंड फायरिंग की है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस वारदात से साफ है कि हमलावरों ने बेखौफ तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया। गोली मारने के बाद कुछ नारे भी लगाते वह दिख रहे हैं।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या केस में ज्यूडिशियल कमीशन का गठन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई माफिया डॉन पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ के मौत मामले में यूपी सरकार ने ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन बनाने का आदेश दिया है। उधर, यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रदेश में पुलिस पेट्रोलिंग का आदेश, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद हाईअलर्ट

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद हाईलेवल मीटिंग की है। मीटिंग में उन्होंने डीजीपी को घटनास्थल का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह/DGP ने पूरे राज्य में हाईअलर्ट कर दिया है। राज्य में थानावार पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है।राज्य में थानावार पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक थाना प्रभारी को आदेशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे । समस्त पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

error: Content is protected !!