प्रेमनगर में वृद्धा मंजीत कौर की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला के घर के पर रहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे में धुत होकर महिला के घर में गया और हत्या कर दी।
प्रेमनगर में बीते बुधवार को मंजीत कौर की हत्या का पता चला था। मंजीत कौर घर में अकेली रहती थीं। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि हत्या में पंकज शर्मा उर्फ बंटी निवासी जनरल विंग प्रेमनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला के घर रकम ब्याज पर लेने गया था। नहीं देने पर हत्या की। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की मोहल्ले में ही किराना दुकान थी। लेकिन कोरोना काल में घटिया काम के चलते दुकान बंद थी। आर्थिक तंगी के कारण आरोपी ने बैंक से कर्ज लिया था। आरोपी ने बताया कि उसने पड़ोस में रहने वाली महिला सीमा लांबा से भी कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसके बाद महिला अपने पैसे वापस मांग रही थी।
आरोपी ने बताया कि उसके पास लौटाने के पैसे नहीं हैं। जिसके बाद वह बुढ़िया के पास गया और कर्ज मांगने लगा। लेकिन मनजीत कौर ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। आरोपी घटना वाली शाम करीब सात बजे एक बार फिर शराब पीकर वृद्धा के घर पहुंचा। वृद्धा ने उसे रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने मेज पर रखे चाकू से वृद्धा का गला रेत दिया वृद्धा को मरा देख आरोपी मौके से फरार हो गया।बताया कि वृद्धा को मरा देख वह डर गया। जिसके बाद उन्होंने किचन में जाकर पानी पिया और घटना के समय पहने कपड़ों को छत पर जाने वाली सीढीयों के नीचे छुपा दिया व चुपचाप अपने घर आकर सामान्य तरीके से रहने लगा।
पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर घटना के समय पहने हुए उसके रक्त रंजित वस्त्र, चाकू सहित अन्य सामान बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।