उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा-2022 की स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन बुधवार को लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्र में किया जाएगा।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि संभागीय निरीक्षक की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए 740 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 4 अप्रैल को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे।