देहरादून थाना सेलाकुई पुलिस ने चोरी के एक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 पीयू रोल बरामद किये हैं। पीयू रोल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। आरपी ऑटोस्टाइल्स कम्पनी इंड्रस्टियल एरिया सेलाकुई जनरल मैनेजर राघव प्रताप सिंह थाना सेलाकुई में कम्पनी की यूनिट संख्या 2 से 10 पीयू रोल/रैगजिन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का माल सिकन्दर पुत्र शबदर निवासी रामपुरकला सहसपुर देहरादून को बेचा है। पुलिस ने बताई गई जगह पर जाकर चोरी के सभी 10 पीयू रोल बरामद कर लिये हैं। आरोपियों की पहचान बरेली निवासी सलमान अली, शादाब मो।जुनैद और सहसपुर देहरादून निवासी ईश्वर निहाल सिकन्दर के रूप में हुई।
आरोपियों की पहचान सलमान अली पुत्र शकावत शाह निवासी मडिया नयी बस्ती बुखारा रोड कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली हाल जागरण कालेज के पास सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष ,शादाब पुत्र जमील शाह निवासी मडिया नयी बस्ती बुखारा रोड कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली हाल जागरण कालेज के पास सहसपुर थाना सहसपुर दे0दून उम्र 24 वर्ष,मो.जुनैद पुत्र मो.कामिल निवासी रिछा तहसील बहेडी थाना दौरनिया जिला बरेली हाल जागरण कालेज के पास सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष, ईश्वर पुत्र माखन सिंह निवासी मौहल्ला चौथाई कस्बा व थाना हलदौर जिला बिजनौर हाल निवासी बडा रामपुर सहसपुर थाना सहसपुर दे0दून उम्र 22 वर्ष,निहाल पुत्र सुभाष निवासी एटलस स्कूल वाली गली रामपुर सहसपुर उम्र 24 वर्ष और सिकन्दर पुत्र शबदर निवासी रामपुरकला सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।