देहरादून, ऋषिकेश में तीन मई कोउत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और उनके सुरक्षा गॉर्ड द्वारा एक व्यक्ति के साथ बहस के बाद मारपीट का कथित वीडियो सार्वजनिक होने के बाद बुधवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पाण्डे ने यहां बताया कि मंगलवार को हुई मारपीट की घटना के संबंध में कैबिनेट मंत्री के सुरक्षा गार्ड गौरव राणा ने कोतवाली में शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और उनके साथी धर्मवीर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
दूसरी तरफ, उन्होंने बताया कि नेगी ने भी ऋषिकेश कोतवाली में अग्रवाल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
इस बीच, कांग्रेस व भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर हुई उक्त घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए ऋषिकेश से भाजपा विधायक अग्रवाल व कांग्रेस के पुतले फूँके।
ऋषिकेश में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियाँ ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री द्वारा समस्त मर्यादाओं को तार-तार कर सरेआम निंदनीय हरकतें करने के विरोध में कांग्रेस ने उनका पुतला फूँका।
सार्वजनिक हुए वीडियो में मंत्री, उनके सुरक्षा गार्ड तथा कुछ अन्य लोग एक व्यक्ति के साथ बहस के बाद उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं।
प्रदेश में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे अग्रवाल ने, हालांकि, अपने इस कृत्य का यह कहते हुए बचाव किया कि नेगी ने उन्हें अपशब्द कहने के अलावा उन पर हमला किया और उनका कुर्ता तथा उनके सुरक्षा गार्ड की वर्दी फाड़ दी जिसके यह घटना हुई।
उधर, नेगी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में मंत्री और उनके स्टॉफ पर बिना किसी उकसावे के हमला करने का आरोप लगाया है।
अपने क्लिप में नेगी ने आरोप लगाया कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें मंत्री और उनके आदमियों ने अपशब्द क्यों कहे और उन पर हमला क्यों किया गया?
उन्होंने कहा, ”हम ट्रैफिक जाम में फंस गए थे और मैं उनकी कार के पास से बिना यह जाने कि उसमें कौन बैठा है, गुजरा था। उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और जब मैंने इसका विरोध किया तो वह और उनके आदमी अपनी कार से उतरे और मुझे मारा-पीटा।”
हालांकि, अग्रवाल ने इस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नेगी उनकी कार के साथ-साथ चल रहा था। उन्होंने बताया कि उनकी कार के शीशे नीचे थे और उसने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने उनसे बहस करनी शुरू कर दी तथा हमला करते हुए उनका कुर्ता फाड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो नेगी ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी।
मंत्री ने कहा कि इस घटना में उनके कुर्ते की जेब में रखा सारा सामान भी खो गया। उन्होंने नेगी को ‘ब्लैकमेल’ करने वाला शख्स बताया।
वीडियो में अग्रवाल और नेगी को सड़क पर बहस करते देखा जा सकता है जिसके बाद मंत्री नेगी को तमाचा मारते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नेगी का वाहन चला रहा व्यक्ति उसे बचाने आता है तो अग्रवाल का सुरक्षा गार्ड उसे कई तमाचे मारता है। वीडियो के मुताबिक इस बीच नेगी सड़क से कुछ उठाकर हमला करने का प्रयास करता दिखाई देता है, लेकिन सुरक्षा गार्ड वक्त रहते पीछे घूमता है और नेगी को पकड़ लेता है जिसके बाद मंत्री समेत सभी लोग उस पर झपट पड़ते हैं।
उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंत्री पर हुए ‘हमले’ की निंदा की तथा कहा कि इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता और सार्वजनिक क्षेत्र में सभी से संयमित आचार और व्यवहार की अपेक्षा की जाती है।