News India24 uk

No.1 News Portal of India

एसटीएफ ने 7 लाख की स्मेक के साथ किया तस्कर को गिरफ्तार

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने वेडनसडे को रुद्रपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स डीलर को धर दबोचा।जिसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के बरेली और रामपुर से स्मैक लाकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों और शहरों में सप्लाई करता था। अब तक वह 20 बार उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर चुका है। अभियुक्त की पहचान जीशान अहमद पुत्र रियाज अहमद ग्राम निवासी जूठीयां, थाना शहज़ाद नगर, जिला रामपुर, यूपी के रूप में हुई है।

खरीदारों पर नजर

एसटीएफ के अनुसार ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी और उसके द्वारा करीब 20 बार उत्तराखंड के स्मैक सप्लाई किये जाने की बात स्वीकार किये जाने के बाद अब एसटीएफ उन लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है, जो स्मैक खरीदते रहे हैं। एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार संभावना है कि डीलर के माध्यम से स्मैक स्थानीय ड्रग्स पैडलर्स के पास पहुंचती है और वे राज्य में अलग-अलग जगहों तक स्मैक पहुंचाते हैं। बरेली से लाई जाने वाली स्मैक पूरे उत्तराखंड में सप्लाई की जा रही है। इसमें कुमाऊं मंडल का दूर-दराज का पिथौरागढ़ जिला तक शामिल हैं। हरिद्वार, देहरादून और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों तक भी बरेली से तस्करी की गई स्मैक पहुंचाये जाने की आशंका है।

एक महीने से थी नजर
एसटीएफ के एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तस्कर पर पिछले एक महीने से एसटीएफ टीम काम कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स का बड़ा सौदागर था। वह कई वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ टीम ने आरोपी के विरुद्ध थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया। साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को ये ड्रग्स की सप्लाई कहां से आती है और किसे दी जाती थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें।
एसटीएफ से संपर्क हेतु: 0135 – 2656202, 9412029536

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: