सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी के सामान और नगदी के साथ शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई गई है।
धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि चौकी क्षेत्र धर्मावाला-बद्रीपुर रोड पर विवेकानंद अस्पताल से आगे रपटे के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो0 जुबेर पुत्र मो0 हनीफ उम्र 26 वर्ष निवासी कस्बा ढकरानी वार्ड नंबर 12 कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून को चोरी के सामान दो तांबे की वेल्डिंग लीड,लोहे की सॉपट दो,खराद मशीन का टूल एक,स्क्रैप 17 किलो,लीड होल्डर एक,एक स्पीकर और दो लोई (गर्म चादर) के साथ गिरफ्तार किया। बरामद किए गए माल के बारे में पूछताछ करने पर अभियुक्त मोहम्मद जुबेर ने बताया कि जगदीश प्रसाद धानिया के घर फतेहपुर से दिनांक 21/03/2023 को पोर्च में खड़ी मोटरसाइकिल, घर के अंदर से लोई (चादर), 2 जोड़ी जूता,एक हाथ घड़ी, एक स्पीकर,तथा नकद 5110 रुपए धनराशि। और श्री मोहम्मद रिजवान निवासी फतेहपुर की वेल्डिंग शॉप पर दिनांक 29/04/2023 को दो वेल्डिंग की लीड तांबे की, खराद मशीन का टूल, स्क्रैप, लोहे की सॉपट चोरी की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त जुबेर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त मोहम्मद जुबेर के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं जो कि मु०अ०सं० 412/2022 धारा 8/21 NDPS ACT कोतवाली विकासनगर।,मु०अ०सं० 458/2020 धारा 380/411 IPC कोतवाली विकासनगर,-मु०अ०सं० 32/2019 धारा 379 IPC कोतवाली विकासनगर हैं। पुलिस टीम में भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाला कॉन्स्टेबल यशपाल सिंह और कॉन्स्टेबल सूरजभान शामिल रहे।