विकासनगर- पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हिमाचल राज्य के पांवटा साहिब से भारी संख्या में कुल्हाल के रास्ते वाहनों में धुली बजरी लाई जा रही है जिसमें चेकिंग के दौरान चार वाहनों को ओवरलोड और प्रतिबंधित खनन सामग्री पाए जाने पर और एक को आदेशों का पालन ना करने के चलते किया गया सीज।
प्रवीण कुमार सैनी कुल्हाल चौकी प्रभारी के द्वारा बताया गया कि ओवरलोड और प्रतिबंधित खनन सामग्री पर रोक लगाने के लिए कुल्हाल पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ओवरलोड की जांच हेतु प्रत्येक वाहनों का तोल कांटा करवा रही है जिससे कि वाहनों में ओवरलोड खनन सामग्री ना जाने पाए। पुलिस टीम के द्वारा जांच के दौरान चार वाहनों में ओवरलोड खनन सामग्री पाई गई जिसके बाद उन वाहनों की खोज कर जांच की गई तो उसमें ऊपर की परत डस्ट की हटाई गई तो नीचे प्रतिबंधित खनन सामग्री धूली बजरी पाई गई।उक्त 04 डम्फर को सीज किया गया एवं एक डंफर के विरूद्ध आदेशों की अवज्ञा के चलते सीज की कार्यवाही की गई। सीज किए गए डम्फरो की अवैध खनन के संबंध में खनन विभाग को रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी, कॉन्स्टेबल कुलदीप और कॉन्स्टेबल रहीस शामिल रहे।