News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग की टीम ने दहशत फैलाने वाले आदमखोर तेंदुए को लिया पकड़

सहसपुर-वन विभाग की टीम ने शंकरपुर महमूदनगर मे दहशत फैलाने वाले तेंदुए को काफी मशक्कत के बाद अपने पिंजरे में कैद कर लिया है‌। कुछ दिन पहले यह तेंदुआ सहसपुर के शंकरपुर महमूदनगर से एक घर के आंगन में खेल रहे 4 साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया था जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों ने काफी खोज पड़ताल के बाद 4 साल के मासूम बच्चे का आधा खाया हुआ शव पास के ही आम के बगीचे से मिला था। इसके बाद क्षेत्र में तेंदुए को लेकर काफी दहशत का माहौल बन गया था ग्रामीणों द्वारा एनएच 72 पर धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया था।

वन विभाग के लिए सिरदर्द बने आदमखोर तेंदुए को पकड़ना एक चुनौती बन गया था जिसको लेकर वन विभाग की टीम कई दिनों से चौड़पुर रेंज के वन क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में लगातार आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी जगह जगह पिंजरे लगाए गए थे जिसमें आज 11 मई को वन विभाग की टीम ने सफलता प्राप्त की जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

error: Content is protected !!