विकासनगर-ढालीपुर यमुना नदी के पास गए युवक की सोमवार कुछ लोगों ने पिटाई कर दी पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद के साथ 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ढालीपुर निवासी मोहसिन पुत्र शाहिद हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने किसी काम से ढालीपुर यमुना नदी के पास गया था तभी पीछे से अंकित चौहान और अनुराग राणा अपने 10,12 साथियों के साथ वहां पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी जिसमें उसके सर पर किसी धारदार वस्तु से वार किया गया जिसमें उसके सर पर गंभीर चोट लगी है मौहसीन ने बताया कि उसे आसपास मौजूद लोगों के द्वारा बीच बचाव कर बचाया गया इसके बाद अभियुक्तगण उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियुक्त अंकित चौहान व अनुराग राणा व उनके अन्य 10-12 साथियों द्वारा वादी के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी तहरीर पर आईपीसी की धारा 147,323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक चंद्रशेखर नौटियाल द्वारा की जा रही है और उक्त प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।