विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ढालीपुर गांव के एक गरीब परिवार की झोपड़ी में सिलेंडर फटने की वजह से लगी आग ने घर का सारा जरूरी सामान, सोना चांदी के जेवर सहित एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जलाकर खाक कर दिया परिवार के लोगों ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित परिवार की महिला जेनब ने बताया कि उसका पति मजदूरी के काम से नागालैंड गया हुआ है और घर में वह अपने बच्चों के साथ रहती है रात में बच्चों के लिए दूध गर्म करने के लिए गैस के चूल्हे पर रख कर चली गई तो अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई घर का सारा जरूरी सामान पहनने के कपड़े, कागजात,महिला के सोने चांदी के जेवर घर आए मेहमान की डेढ़ साल पुरानी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी आग की वजह से जलकर खाक हो गई पीड़ित महिला ने अपने बच्चों को लेकर बमुश्किल अपनी जान बचाई और हल्ला सुनकर गांव के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। मौके पर सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी वहां पहुंच गई लेकिन तब तक ग्रामीणों द्वारा आग को बुझा दिया गया था लेकिन जब तक आग बुझाई गई उस वक्त तक आग ने घर का सारा सामान जलाकर खाक कर दिया था। तहसील प्रशासन की टीम और गैस एजेंसी की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना कर निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी सरकार से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।