विकासनगर-उत्तराखंड राज्य को 2025 तत्व नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत कुल्हाल पुलिस ने एक महिला तस्कर को 230 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते अलग-अलग चौकी स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है इसी क्रम में कुल्हाल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला तस्कर सहिना पत्नी इस्लाम निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष को 230 ग्राम अवैध चरस की तस्करी में गिरफ्तार किया अभियोक्ता के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माने न्यायालय में पेश किया गया पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर, हे०का०रामगोपाल,कांस्टेबल रहीश,कांस्टेबल राजेश और म०का० कविता रानी शामिल रहे।