कोतवाली विकासनगर की कुल्हाल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी जिसमें चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस सीसीटीवी के आधार पर वाहन चोर की तलाश कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29/05/23 को परितोष कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी जमनीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून ने कुल्हाल से अपनी पल्सर मोटर साईकिल नंबर UK07DW5546 चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 172/2023 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस तभी से वाहन चोर की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम ने सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 30/05/23 को कुल्हाल क्षेत्र के धोलातप्पड रोड, देहरादून से चेकिंग के दौरान अभियुक्त शोयल पुत्र फारुख निवासी ग्राम खुशहालपुर, सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष एवं सहबान उर्फ रेंचो पुत्र इकरार निवासी ग्राम खुशहालपुर, सहसपुर देहरादून उम्र 18 वर्ष को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई 01 पल्सर 150 मोटर साईकिल नंबर UK07DW5546 चोरी के साथ गिरफ्तार किया और बताया कि दोनों शातिर चोरों को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं और दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं और अभियुक्त सहबान उर्फ रैंचो सहसपुर थाने से किसी मामले में वांछित चल रहा है।
चोरी की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में उप निरी० प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कुल्हाल ,का0 राजेश और का० गौरव शामिल रहे।