News India24 uk

No.1 News Portal of India

चरस तस्करी में पूर्व प्रधान सहित दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर-नशे का प्रकोप क्षेत्र में इतना बढ़ गया है कि नोटों की चाह में पूर्व प्रधान सहित 2 महिलाओं को पुलिस ने 425 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार लगातार कुल्हाल पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं। लगातार नशा बिक्री करने वालों का चिन्हिकरण कर छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है इसी क्रम में पुलिस टीम को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रुकसाना उर्फ माड़ी पत्नी स्व० सलीम (पूर्व प्रधान) नशा तस्करी का काम कर रही है जिसके चलते पुलिस उसको रंगे हाथों पकड़ने की तलाश में थी दिनांक 9 जून को पुलिस की कुंजाग्रांट से आकस्मिक चेकिंग के दौरान 02 महिलाएं घबराकर इधर-उधर भागने लगी तो पुलिस टीम ने अभियुक्ता रुकसाना उर्फ माड़ी पत्नी स्व० सलीम (पूर्व प्रधान) निवासी मौहल्ला बंदूकची ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 220 ग्राम अवैध चरस और सहिरा पत्नी यूसुफ निवासी मोहल्ला झीलपुर बस्ती, ग्राम कुन्जा ग्रांट, थाना विकासनगर उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 205 ग्राम अवैध चरस कुल 425 ग्राम अवैध चरस बरामद कर पुलिस ने दोनों अभियुक्ताओं के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, महिला अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि कुरार पुलिस ने क्षेत्र में नशा बिक्री करने वालों को चिन्हित किया गया है जिनको जल्द रंगे हाथों पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,हे०कां० रामगोपाल,कां० रहीश,का० कुलदीप,कांस्टेबल गौरव और म०कां० कविता रानी शामिल रहे।

error: Content is protected !!