News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटीयो को किया गिरफ्तार अदालत ने भेजा जेल

विकासनगर-पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ और शिवलोक कॉलोनी बाबूगढ़ विकासनगर में छापेमारी कर फरार चल रहे दो वारंटीयो को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त काफी दिन से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए वारंट जारी होने के बाद थाना विकासनगर में गैर जमानती वारंटियो की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम के द्वारा 12 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अकरम पुत्र अशरफ निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष सम्बधित वाद संख्या 473/2021धारा 8/21 NDPS ACT और अभियुक्त रणवीर सिंह s/o श्री छोटे सिंह निवासी शिवलोक कॉलोनी बाबूगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष संबंधित वाद संख्या 391/2018 धारा 138 N i ACT को छापेमारी कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से बाद में दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर, उ0नि0 विवेक भण्डारी चोकी प्रभारी बाजार विकासनगर, कां० 173 तेजपाल, कां०राजवीर,कानि0मुकेश कुमार,कानि0 सोहन लाल शामिल रहे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!