विकासनगर- प्रदेश सरकार के द्वारा अन्य राज्यों से धुली बजरी और ओवरलोड खनन सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया है बावजूद इसके उत्तर प्रदेश से दर्रा रेट धर्मावाला के रास्ते प्रतिबंधित और ओवरलोड खनन सामग्री से भरे वाहन रात भर बिना रोक-टोक दौड़ रहे हैं देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश से आने वाले खनन सामग्री से भरे वाहनों को धर्मावाला चौक पर बिना किसी जांच-पड़ताल के निकलने दिया जा रहा है जबकि धर्मवाला चौक पर पुलिस प्रशासन,आरटीओ प्रशासन,सेल टैक्स विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहते हैं जो कुल्हाल के रास्ते आने वाले खनन सामग्री से भरे प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश से आने वाले खनन सामग्री से भरे वाहनों की किसी प्रकार की कोई जांच-पड़ताल नहीं होती है।
सूत्रों की अगर मानें तो कुल्हाल चेक पोस्ट पर प्रशासन की संख्ती होने के चलते उत्तर प्रदेश से दर्रारीट के रास्ते धर्मावाला चौक से जो खनन सामग्री से भरे वाहन गुजरते हैं उन वाहनों में प्रतिबंधित और ओवरलोड खनन सामग्री भरी होती है यहां तक की उन वाहनों के नंबरों पर काला पेंट पुतवा दिया जाता है जिससे कि उक्त अवैध रूप से चल रहे वाहनों की पहचान छुपाई जा सके। कमाल की बात तो यह है कि इन वाहनों को बिना जांच पड़ताल के जाने दिया जाता है क्या उत्तर प्रदेश से खनन सामग्री भरकर लाने वाले वाहनों पर उत्तराखंड राज्य का कोई नियम और कर लागू नहीं होता है या फिर उक्त सभी वाहनों को किसी सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त है या फिर मामला कुछ और है जो वहां मौजूद प्रशासन और विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है खैर वजह चाहे जो भी हो नियम कानून सभी के लिए बराबर और मान्य होनी चाहिए।
यूपी से बिना रोक-टोक लाई जा रही प्रतिबंधित और ओवरलोड खनन सामग्री
