विकासनगर-उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध नशे का क्रय विक्रय करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कुल हाल पुलिस ने एक तस्कर को 280 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में नशा विक्रय करने वालों को चिन्हित कर धरपकड़ की कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है गठित पुलिस टीम ने 17 जून को चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर शौकत अली पुत्र श्री इस्माइल निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 49 वर्ष के कब्जे से 280 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल,हे०कां० रामगोपाल ,कां० कुलदीप 4-कां० रहीश 5-कां० राजेश शामिल रहे।