विकासनगर विधायक माननीय मुन्ना सिंह चौहान ने कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक युवक की जान बचाने पर कोतवाल विकासनगर संजय सिंह और चौकी प्रभारी डाकपत्थर को सम्मानित किया।
आपको बता दें कि कोतवाली विकासनगर की चौकी डाकपत्थर प्रभारी अर्जुन गुसाई ने शुक्रवार को चौकी क्षेत्र में एक युवक की गेट से टकराने की सूचना मिली। सूचना के बाद चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाई द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को गेट में फंसा देख मानवता की मिसाल पेश कर लोगों की मदद से युवक के गले में फंसे लोहे से निकालकर अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया।
घायल युवक का इलाज चल रहा है साथ ही उसकी जान अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया कि वह मित्र पुलिस है। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा उक्त युवक की जान बचाने वाले चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गुसाई और कोतवाल विकासनगर संजय सिंह को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, एडवोकेट रोशन नेगी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।