News India24 uk

No.1 News Portal of India

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने युवक की जान बचाने पर एसएचओ विकासनगर और डाकपत्थर चौकी प्रभारी को किया सम्मानित

विकासनगर विधायक माननीय मुन्ना सिंह चौहान ने कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक युवक की जान बचाने पर कोतवाल विकासनगर संजय सिंह और चौकी प्रभारी डाकपत्थर को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कोतवाली विकासनगर की चौकी डाकपत्थर प्रभारी अर्जुन गुसाई ने शुक्रवार को चौकी क्षेत्र में एक युवक की गेट से टकराने की सूचना मिली। सूचना के बाद चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाई द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को गेट में फंसा देख मानवता की मिसाल पेश कर लोगों की मदद से युवक के गले में फंसे लोहे से निकालकर अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया।

घायल युवक का इलाज चल रहा है साथ ही उसकी जान अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया कि वह मित्र पुलिस है। विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा उक्त युवक की जान बचाने वाले चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन गुसाई और कोतवाल विकासनगर संजय सिंह को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह बिट्टू, एडवोकेट रोशन नेगी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!