News India24 uk

No.1 News Portal of India

दून पुलिस ने डूबे मकानों से 3 परिवारों के 17 लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाया

देहरादून: मानसून की पहली बारिश के भयावह रुप से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे हैं पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं सामने आ रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हर जगह सड़कों में पानी भरा है तो वही लोगों के घरों में भी पानी घुस जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हैं।

प्रशासन के द्वारा लगातार हर संभव प्रयास कर लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्राप्त सूचनाओं को गंभीरता से लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है ऐसी ही एक सूचना नयागांव पेलियों पुलिस चौकी को मिली जिसमें 3 परिवारों के मकान में पानी घुस जाने से महिलाओं बुजुर्गों व बच्चों सहित 17 लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी जयवीर सिंह मौजूदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भरी बरसात और पानी के तेज बहाव के बीच रस्सों के सहारे गदेले पानी में डूबे मकानों में से तीनों परिवारों के बूढ़े बच्चे और महिलाओं कुल 17 लोगो को अपनी जान पर खेलकर कडी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला जिससे सभी की जान बच पाई लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!