News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने 22 ग्राम अवैध स्मैक/हीरोइन के साथ किया एक तस्कर को गिरफ्तार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है उसी संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार नशा बिक्री और तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाएं हुए हैं। इसी अभियान के तहत विकासनगर की कुल्हाल पुलिस ने फिर किया एक तस्कर को 22 ग्राम अवैध स्मैक/हीरोइन के साथ गिरफ्तार ‌।

कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध अभियान के चलते कुल्हाल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/07/23 को एक व्यक्ति धोलातप्पड़ मार्ग पर स्तिथ पुल के पास स्विफ्ट कार सफेद रंग संख्या UK07FC 3726 से आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया परंतु चालक कार को वापस मोड़कर भागने की कोशीश करने लगा जिस पर शक होने पर कार को घेर कर पकड़ लिया और कार चालक से नाम पता पूछा तो चालक द्वारा अपना नाम सलमान पुत्र आबिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून बताया। कार को चेक किया गया तो कार के अन्दर ड्राइविंग सीट के बगल में स्तिथ हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन के अन्दर से 22 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति/कार चालक सलमान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अभियोग पंजीकृत करते हुवे गिरफ्तार किया गया एवं कार को एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत कब्जे पुलिस लिया गया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया कि मैं पूर्व में अपने दोस्त सराफत निवासी ग्राम कुंजाग्रांट के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम करता था परंतु सराफत को पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़ लेने के बाद अब में अकेला ही स्मैक लाकर बेचता था। अभियुक्त द्वारा बताया कि में पूर्व में गाजियाबाद, जनपद उत्तर प्रदेश से एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत जेल जा चूका हूं। पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी, कॉन्स्टेबल रईस और सुरेश शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: