विकासनगर कोतवाली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां जालसाज व्यक्तियों ने फोन पर खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर एसडीएम विकासनगर को कि आप भ्रमित और हासिल किए सरकारी दस्तावेज। एसडीएम विकासनगर की ओर से पुलिस को दी एक लिखित तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच।
आपको बता दें कि राजस्व उपनिरीक्षक डिंपल सिंह ने कोतवाली विकास नगर में एक लिखित तहरीर दी जिसमें बकौल एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के द्वारा तहरीर में बताया गया कि 13-07-2023 को उनके मो0न0 पर एक अन्य मो0न0 9761828411 से एक कौल आया जिसने अपने आप को ज्वाइंट कमिश्नर इन्कम टैक्स देहरादून कमल सिह बताया और उनके द्वारा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुऱ स्थित भुमि के सम्बन्ध मे प्रचलित जांच तथा छापेमारी किये जाने हेतु इनकम टैक्स विभाग को उक्त भुमि सम्बन्धि जानकारी चाहिये । उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा बताय़ा गया कि ज्वांइट कमिश्नर कमल सिह द्वारा इन्कम टैक्स आफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मो0न0 दिया गया तथा उससे सम्पर्क कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया । जिसके बाद मै खुद (रा0उ0नि0) मोके पर गयी तथा गाँव के व्यक्तियो से पुछताछ कर भुमि सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर दुरभाष पर दिये गये न0 8791378907 पर सम्पर्क कर जानकारी प्रदान की गयी । जब मेरे द्वारा उससे दुरभाष पर वार्ता की गयी तो उसने मुझे खुद का परिचय इन्कम टैक्स आफिसर (गुलशन कुमार ) बताकर किया गया । तब उसने मुझे खतोनी उपलब्ध कराने को कहा गया जिस पर मेरे द्वारा तहसील विकासनगर से खतोनी की हार्ड काफी उपलब्ध करायी गयी । इसके पश्चात उसने मुझे रजिस्ट्री उपलब्ध कराने को कहा गया तो मेरे द्वारा उसको यह बताया गया की रजिस्ट्री की मूल प्रति सब रजिस्टार कार्य़ालय विकासनगर से मिल जायेगी उसके पश्चात मेरे द्वारा जब उन्हे फोन किया गया तो उसकी बाते मुझे कुछ सन्दिग्ध लगी तो मेरे द्वारा अपने उच्चाधिकारीयो को इस सम्बन्ध मे सूचित किया गया । तत्पश्चात आयकर कार्यालय देहरादून से कमल सिह ज्वांइट कमिश्नर तथा गुलशन कुमार इन्कमटैक्स आफिसर के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो आयकर कार्यालय द्वारा बताया गया गया की उनके कार्यालय में इस नाम व पदनाम के कोई अधिकारी व कर्मचारी नही है । इससे स्पष्ट है कि उक्त व्यक्तियो द्वारा सरकारी अधिकारी बन कर धोखाधडी की नियत से सरकारी दस्तावेज का दुरुपयोग करने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया दाखिला प्रार्थना के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 417/420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की जांच की जा रही है ।