News India24 uk

No.1 News Portal of India

चमोली हादसे को लेकर एक्शन में धामी सरकार, एसटीपी के अपर सहायक अभियंता निलंबित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली हादसे के मामले को लेकर मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा एसटीपी का संचालन एवं रखरखाव करने वाली फर्म के कार्य के समुचित मानिटरिंग का दायित्व देख रहे, अपर सहायक अभियन्ता हरदेव लाल को निलम्बित कर दिया गया है.

इस सम्बन्ध में जारी आदेश में मुख्य महाप्रबंधक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि, प्रथम दृष्ट्या हरदेव लाल अपर सहायक अभियन्ता के द्वारा विभागीय कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने का दोषी पाये जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है. इसी प्रकरण में महाप्रबंधक उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि. द्वारा कुन्दन सिंह रावत, प्रभारी अवर अभियन्ता विद्युत वितरणखण्ड गोपेश्वर को भी निलम्बित किया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजस्व उपनिरीक्षक तहसील चमोली द्वारा सुपरवाइजर ज्वाइन्ट वेन्चर कम्पनी और अन्य संबंधित के विरूद्ध नमामि गंगे के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर, विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी 5 घायलों को भी गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है. इससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी.

मृतकों के परिजनों से एक-एक कर मिले सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार (20 जुलाई) को सुबह में स्वयं चमोली पहुंचकर अत्यंत पीड़ादायक और हृदय को झकझोर देने वाले हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम पुष्कर सिंह धामी चमोली हादसे में मृतकों के सभी परिजनों से एक-एक कर मिले. उन्होंने सभी को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है, सरकार द्वारा इनकी हर संभव मदद की जाएगी.

घटना की जाएगी गहनता से जांच- सीएम धामी

शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस भावुक क्षण को वे अपने शब्दों में बयान नहीं कर पा रहे हैं. जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं वे उनकी पीड़ा भली-भांति समझ सकते हैं. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि शोकाकुल परिवारों को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: