उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है उसी संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार बिक्री और तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाएं हुए हैं। इसी अभियान के तहत विकासनगर की कुल्हाल पुलिस ने एक महिला तस्कर को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा किया पंजीकृत।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध अभियान के चलते कुल्हाल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.08.2023 को ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता वशिमा पत्नी श्री जुबैर निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 28 वर्ष लगभग के कब्जे से 120 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया और अभियुक्ता को अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्ता वसीमा ने बताया कि पूर्व में उसका पति भी नशा बिक्री का काम करता था जो इस वक्त नशा बेचने के जुर्म में जेल में है पति के जेल जाने के बाद अभियुक्ता वसीमा ने अवैध चरस की बिक्री का काम शुरू कर दिया और वह खुद भी नशे की आदी है पुलिस ने अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से अभियुक्ता वसीमा को जेल भेज दिया गया।पुलिस टीम में कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी, हेड कॉन्स्टेबल रामगोपाल सैनी,कॉन्स्टेबल रईस, महिला कांस्टेबल आशा और नरेश शामिल रहे।