News India24 uk

No.1 News Portal of India

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लड़ाई झगड़ा गाली गलौज नारेबाजी कर अराजकता फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर 3 को लिया हिरासत में

विकासनगर-क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19.08.2023 को समय करीब 20.30 बजे रात्री गुरु कृपा होटल के सामंने यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लडाई झगडे की सूचना पर उ0नि0 विवेक भण्डारी मय पोर्स के मोके पर पहुंचा तो गुरुकृपा के सामने कुछ लोगो के मध्य झगडा हो रहा था जिन्हे मोके पर समझाने का प्रयास किया गया तथा कार्यवाही हेतू तहरीर देने को बताया गया किन्तु कोई भी व्यक्ति मानने को तैयार नही हुआ जिससे झगडे मे कुछ व्यक्ति चोटिल हो गये जिनको मोके पर हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर किया गया तथा चोटिल व्यक्तियो को उपचार हेतु उपजिला स्वास्थय केन्द्र विकासनगर मे लाया गया जहापर प्रयाप्त पुलिस बल पहुचा तो उक्त लोगो को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु 1- प्रेम चौधरी पुत्र स्व. शिव शकर चौधरी 02- राहुल चौहान पुत्र अर्जुन सिह चौहान 03- राहुल पुत्र राकेश 4- रविन्द्र , 5-सुर्या निवासी ग्राम टेपोऊ ,6-अकित ,7-सोनू, पता अज्ञात ,8-मुकेश चौहान,9-मनोज पाण्डे ,10-अर्श शर्मा ,11-अनिल तोमर पता अज्ञात आदि अन्य 40-50 लोगो द्वारा उग्र होकर नारेबाजी करने लगे तथा नारेबाजी करते हुये उपजिला स्वास्थय केन्द्र विकासनगर से 28 फुटा रोड पर आकर सदाकत तथा खालीद के घरो मे पत्थर फेंके गये । तथा गेट पर लाते मारकर गेट क्षतिग्रस्त किया गया तथा भय का माहोल पैदा किया गया, उसके पश्चात चौकी बाजार विकासनगर पंहुच कर यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया गया जिस कारण आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस के द्वारा उपरोक्त लोगो को काफी समझाया गया तथा घटना की तहरीर देने हेतू कहा गया, तो उपरोक्त लोगो द्वारा उग्र होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर उत्तेजित होकर नारे बाजी शुरु कर दी गयी, जिसमे से कुछ लोगो द्वारा उग्र होकर सड़क के किनारे लगी ठेलीयो को पलटना शुर कर दिया गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गयी । तथा अराजकता का माहौल पैदा हो गया, उपरोक्त लोगो को उपलब्ध पुलिस बल द्वारा काफी समझाया गया, परन्तु ये लोग नही माने, अत: मौके पर उपलब्ध पुलिस बल द्वारा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया गया ठेली पलटने वाले व राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम करने वाले मे से 03 व्यक्तियो प्रेम चौधरी पुत्र स्व0 शिव शंकर चौधरी निवासी सैय्यद रोड़ विकास नगर एनफिल्ड स्कूल के पास विकासनगर मूल पता राजेन्द्र पार्क 188/216 सेक्टर 105 गुरु ग्राम हरियाणा उम्र 35 वर्ष,राहुल चौहान पुत्र अर्जुन सिह चौहान निवासी लाईन जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 26 वर्ष और राहुल पुत्र राकेश निवासी लखवाड़ कालोनी डाकपत्थर विकासनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लेकर कोतवाली विकासनगर में धारा 34/147/341/323/427 भादवि व 7 C.R.L.A. ACT में अभियोग पंजीकृत किया।
अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 भुवन चन्द पुजारी द्वारा की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

वहीं दूसरी ओर दिनाक 19.08.2023 को श्री सदाकत अली पुत्र स्व0 नसीर निवासी 28 फुटा कोड विकासनगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर कहरीर दी की कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा खुद के घर 28 फुटा रोड विकानगर देहरादून मे लाठी डण्डो तलवार से हमलाकर कर घर का गेट क्षतिग्रस्त करने गाली गलोच देने सम्बन्धित दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 147/148/149/452/427/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उ0नि0 विवेक भण्डारी चोकी प्रभारी बाजार विकासनगर द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!