विकासनगर-उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध नशे का क्रय विक्रय करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमों का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में विकासनगर पुलिस ने एक नशा तस्कर को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
विकासनगर बाजार चौकी प्रभारी विवेक भंडारी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में दिनांक 18/08/23 की रात्रि कैनाल रोड क्रिश्चियन कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते के पास से एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 120 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जुबेर पुत्र वकील निवासी मुस्लिम बस्ती थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष बताया पुलिस ने 120 ग्राम आवेद चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक भंडारी, प्रभारी चौकी बाजार,का0 783 करार,का0 624 सोहन,कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार शामिल रहे।