सहसपुर-पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं लगातार नशा तस्करी में लिप्त नशा तस्करों को पुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार कर भेजा जा रहा है जेल। धर्मावाला पुलिस ने इसी अभियान के तहत अभियुक्त फिरोज पुत्र नसीरुद्दीन (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर चांनचक थाना सहसपुर जनपद देहरादून को चेकिंग के दौरान टिमली -सहारनपुर रोड पर पुरानी मजार के पास से अवैध मादक पदार्थ 11.05 ग्राम स्मैक मय मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर आसपास के क्षेत्रों में बेचने हेतु लाया जाना स्वीकार किया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभियान लगातार जारी हैं। पुलिस टीम में उपनिरी0 भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला,कां0 1393 तेजवीर ,कां0 1676 पवन बिष्ट शामिल रहे।
पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त नशा तस्कर को अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
