News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस कप्तान ने स्टाफ नर्स के साथ अश्लील हरकत करने वाले फरार डॉक्टर पर किया 10000 रुपए का इनाम घोषित

विकासनगर-चौहान हॉस्पिटल का डॉक्टर वीरेंद्र चौहान जो कि अपनी गिरफ्तारी से बचने को लेकर लगातार फरार चल रहा है उस पर पुलिस कप्तान ने किया 10000 रुपए का इनाम घोषित।

पुलिस के द्वारा बताया गया कि दिनाक 27.08.2023 को पीडिता निवासी बाडवाला पो0ओ0 अशोक आश्रम त0 विकासनगर देहरादून ने हाजिर कोतवाली विकासनगर पर आकर एक किता तहरीर बाबत डॉ0 वीरेन्द्र चौहान, चौहान हॉस्पिटल विकासनगर द्वारा खुद के उपचार के दौरान चोहान हास्पिटल विकासनगर में छेडखानी व बलात्कार करने सम्बन्धित लाकर दाखिल किया था दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर धारा 354/376(2)(E) भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया था अभियोग की विवैचना म0उ0नि0 नीमा रावत थाना विकासनगर देहरादून द्वारा सम्पादित की जा रही है अभि0 के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है परन्तु अभियुक्त डॉ0 विरेन्द्र सिह चौहान पुत्र श्री वतन सिह चौहान निवासी चौहान हास्पिटल विकासनगर गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा है अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु हेतु मा0न्यायालय देहरादून से NBW लिया गया फिर भी अभि0 गिरफ्तारी से बच रहा है दिनांक 08.09.2023 को अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा 10000/- (दस हजार रुपये) का ईनाम घोषित किया गया है । यदि किसी भी व्यक्ति को अभियुक्त डा0 विरेन्द्र सिह चौहान के सम्बन्ध मे सूचना मिलती है तो निम्न मो0न0 9411112819 ,01360250342,( विवेचक) 9548933206 पर सूचित करने की कृपा करे । सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा व ईनामी राशी दी जायगी ।

error: Content is protected !!