विकासनगर भीमावाला नौघाट पर यमुना नदी से अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन मेहरबान नजर आ रहा है जिस करके खनन माफियाओं के वाहन यमुना नदी में जमकर अवैध खनन कर रहे हैं और नोघाट भीमावला मार्ग पर गांव के बीचो-बीच अवैध खनन सामग्री से भरे वाहन बेखोफ दौड रहे हैं ।
आपको बता दें कि वैसे तो राज्य में बरसात के इन महीना में नदियों से अवैध खनन पूर्णतया प्रतिबंधित होता है लेकिन पछुवादून क्षेत्र चारों तरफ से नदियों और खालों से घिरा होने के चलते क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय होते हैं और अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं जिससे सरकार को रोजाना लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व की चपत लगाकर खनन माफिया अपनी चांदी कूटते हैं विकासनगर का भीमावाला नौघाट क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए अवैध खनन का एक सबसे सुरक्षित स्थान बना हुआ है यहां से रोजाना यमुना नदी से सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉली दिन-रात अवैध खनन सामग्री बेखौफ होकर ढोते रहते हैं अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनों की गति इतनी तेज होती है कि यदि कोई बच्चा या बुजुर्ग गलती से इनके आगे आ जाए तो यह उनको रौंधते हुए निकल जाएं। इतना ही नहीं खनन माफिया यदा कदा अपनी जेसीबी मशीन यमुना नदी में उतार कर भी अवैध खनन को अंजाम देते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि प्रशासन को इसकी खबर नहीं होगी लेकिन फिर भी न जाने क्यों दिन-रात निकल रहे अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलीओ पर कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है।