विकासनगर-उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध नशे का क्रय विक्रय करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमों का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में कुल्हाल पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को 25 सितंबर 2023 को ग्राम कुंजाग्रांट से 245 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में दिनांक 25 सितंबर 2023 को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला कुंज ग्रांट में नशा बिक्री का काम कर रही है जिसको पूर्व में भी पुलिस द्वारा नशा तस्करी में जेल भेजा जा चुका है इसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर महिला तस्कर को रंगे हाथों 245 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया महिला तस्कर की पहचान साजदा उर्फ काकड़ी पत्नी स्व० इकलाख निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -50 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने 245 ग्राम आवैध चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। महिला अभियुक्ता पर पूर्व में भी मु०अ०स० 212/2023 धारा 8/20 ndps act कोतवाली विकासनगर में दर्ज है।पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर,का० राजेश,का० रहीश, म०का० आशा शामिल रहे।