विकासनगर- उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए देहरादून के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नशे पर लगाम लगाने के लिए नशे का क्रय विक्रय करने वालो की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमों का गठन कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में हरबर्टपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को 157 ग्राम अवैध चरस और 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
हरबर्टपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में गठित टीम द्वारा दिनांक ग्राम आदुवाला जुड़ली से एक युवक विकास पुत्र फूल सिंह निवासी आदुवाला जुडली थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 157 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ और वही दूसरी ओर ग्राम शाहपुर कल्याणपुर से स्थानीय निवासी अभियुक्त सुनील पुत्र राजेंद्र उम्र 27 वर्ष निवासी शाहपुर कल्याणपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब की जरीकेन के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त विकास के विरुद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत और अभियुक्त सुनील के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उ0नि0 पंकज कुमार, चौकी प्रभारी चौकी हरबर्टपुर का० अमित कुमार,का० प्रवीण कुमार शामिल रहे।