केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इसे देखते हुए देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी प्लान जारी किया गया है।
गृहमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. इतना ही नहीं देहरादून में सड़कों के किनारे लटक रहे तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है.
अमित शाह इस दौरान टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. वहीं गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया.
कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनो को ही जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है.
यदि ड्रोन से कार्यक्रम की कवरेज की जानी हो तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये ड्यूटी प्वांइट को छोडा जाये.
ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.
वहीं, वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते देहरादून में रूट और डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है. वीआईपी रूट प्रभारी को निर्देश दिए कि वीआईपी कार्यक्रम से पहले ही पूरी तरह से यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर लें.
सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गृह मंत्री शाह के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करेंगे।
यह रहेगा यातायात प्लान
– प्रेमनगर से बल्लूपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा, शहर की ओर से आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लबली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा।
– घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को आंशिक रूप से बल्लूपुर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है, साथ ही बल्लूपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– शाम सात बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा। साथ ही धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से पुरानी बाईपास चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– छह बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दूधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्ग ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक, न्यू कैंट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रूप से रोका जाएगा।