विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के सभी आदेश हवा होते नजर आ रहे हैं खनन माफिया स्थानीय प्रशासन की मिली भगत के चलते दिन के उजाले में ही बेखौफ होकर जमकर यमुना नदी से अवैध खनन कर रोजाना सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना नदी के नौ घाट से इन दिनों जमकर ट्रैक्टर ट्रालीयों की मदद से अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है जिन्हें न प्रशासन का कोई खौफ और ना एसएसपी के आदेशों की कोई परवाह और इनको कोई ना रोकने टोकने वाला है और ना ही कहीं स्थानीय प्रशासन भी अवैध खनन पर रोक लगाने का प्रयास करता नजर आ रहा है मानो शायद पूरा सिस्टम ही खनन माफियाओं ने हाईजैक कर लिया हो खैर वजह चाहे जो भी हो खनन माफिया के इस खेल से रोजाना सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।
देखा जा सकता है कि किस तरह से दिन के उजाले में ही नौघाट पर निर्माणधीन पुल के नीचे खनन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली यमुना नदी से अवैध खनन सामग्री भरकर दौड़ रहे हैं और यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक बदस्तूर जारी रहता है पर मजाल है कि कोई स्थानीय प्रशासन या संबंधित विभाग इन अवैध खनन करते वाहनों पर कोई कार्यवाही कर सके। यह संभव नहीं है कि अवैध खनन का खेल दिन-रात चल रहा है और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही। शायद खनन माफियाओं को लगता है कि जब सैया भय कोतवाल तो डर काहे का।