News India24 uk

No.1 News Portal of India

प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 दिसंबर को देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ उत्तराखंड को एक नए निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। आठ एवं नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की थीम- ‘शांति से समृद्धि’ है।

शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग भाग लेंगे।

आठ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार संस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पीएम का स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए प्रदेश स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता भी तैयारियां कर रहे हैं. उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे और राज्य में निवेश के लिए आए विभिन्न प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करेंगे. 9 दिसंबर गृहमंत्री अमित शाह इस समिट में हिस्सा लेंगे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बिजली क्षेत्र निवेश की संभावनाओं से भरपूर है. प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए उन्होंने पिछले दिनों देश के कई राज्यों समेत ब्रिटेन का भी दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने लंदन और बर्मिंघम में रोड शो भी किए. कई कंपनियों ने उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू साइन किए हैं.

error: Content is protected !!