उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में ना तो बारिश देखने के मिली और नाहि बर्फबारी। मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी के बाद से ही पूरे राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है तो वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।
बारिश और बर्फबारी से मैदानी और निचले इलाकों में ठंड़ और अधिक बढ़ सकती है। वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं हरिद्वार में भी घने कोहरे और धुंध के चलते येलो अलर्ट जारी किया था। विंटर सीजन में बारिश न होने से समस्त राज्य को धुंध और कोहरे की चादर ने ओढ़ रखा है। हालांकि 9 जनवरी को बारिश से कोहरे में निजात मिलेगी।
बता दें कि इस वर्ष विंटर बारिश और बर्फबारी ना होने का प्रमुख कारण मौसम वैज्ञानिकों ने बढ़ते तापमान को बताया है। जिसके चलते इस वर्ष बर्फबारी देखने को नहीं मिली। मौसम शुष्क होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और बारिश के लिए बादलों का बनना बहुत आवश्यक है। फिलाहल राज्य में बादल ना के बराबर हैं पर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं।