देहरादून शासन की ओर से शुक्रवार को प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के तीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह की ओर से जारी आदेश में किशन सिंह नेगी से विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/काला, देहरादून से अवमुक्त कर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून (पूर्णकालिक) की जिम्मेदारी दी गई है।
मुक्ता मिश्रा को वर्तमान के दायित्व के साथ उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून प्रभार मिला है। स्मृता परमार से उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग, देहरादून बदलकर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/काला, देहरादून बनाया गया है।